'विकसित भारत' का निर्माण पीएम मोदी का संकल्प : शिवराज सिंह चौहान

पटना, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि ‘विकसित भारत’ का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है। ‘विकसित भारत’ के लिए ‘विकसित बिहार’ बनाने को लेकर एनडीए की दोनों सरकारें मिलकर काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास और जनता के कल्याण के लिए अनेकों सौगातें दी गई हैं और दी जा रही हैं। दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास और जनकल्याण के अनेकों कार्यक्रम चल रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, “24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस है। प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर 24 अप्रैल को बिहार की जनता को सौगातें देने के लिए पधार रहे हैं। राजीव रंजन सिंह उस विभाग के मंत्री हैं। इस अवसर पर पंचायती राज के चुने प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा, जिससे पूरा देश जुड़ेगा।”

उन्होंने कहा कि चुने हुए पंचायती राज के प्रतिनिधि देश के हर राज्य से जुड़ेंगे, लेकिन उसके साथ कई योजनाओं का लोकार्पण होगा, शिलान्यास होगा तथा ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का लाभ भी बिहार की जनता को दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पिछले साल 7.90 लाख मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार के लोगों को दिए गए थे। अब 5.30 लाख पक्का मकान और बिहार के लोगों को दिए जाएंगे। इसके अलावा जो लोग पक्का मकान बना चुके हैं, उनका गृह प्रवेश कार्यक्रम भी होगा। अन्य कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने का भी कार्य हो रहा है।

उन्होंने बताया कि पटना में उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्रालय के कार्यों की समीक्षा भी की है। खुशी है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण विकास की योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने इसके लिए बिहार सरकार को बधाई भी दी। उन्होंने आगे बताया कि बिहार में तीन लाख से अधिक लखपति दीदी भी बन चुकी हैं और 20 लाख इसी वर्ष बनाने का लक्ष्य है।

कोविड के बाद तीन साल तक बने रह सकते हैं न्यूरोलॉजिकल, श्वसन संबंधी विकार : अध्ययन

इससे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर आयोजित एक समीक्षा बैठक में शामिल हुए।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *