DGMS द्वारा-धातु खदान के मालिकों और प्रबंधकों के लिए सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 10ता.सोनभद्र-डाला सीमेंट वर्क्स के प्रशासनिक भवन में धातु खदानों के मालिकों और प्रबंधकों के लिए खान सुरक्षा महानिदेशालय वाराणसी क्षेत्र के तत्वाधान में खान सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

डाला सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक के माइंस एजेंट विवेक खोसला ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों, खान मालिकों, प्रबन्धको एवं सुपरवाइजरो को कार्यक्रम में भाग लेने वालों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। खान उपनिदेशक राजीव कृष्ण कुमार एवं उनके सहयोगी जीवन कुमार खान उपनिदेशक वाराणसी क्षेत्र द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से खान में अपनाए जाने वाले विभिन्न सुरक्षा पद्धतियों के साथ में खान को चलाने के लिए आवश्यक वैधानिक अनुपालन करने के बारे में बताया गया। वरिष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार ने सुरक्षा के साथ उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए एवं देश की प्रगति में खनिज के महत्व के बारे में अपना उद्बोधन प्रकट किया। निदेशक खान सुरक्षा वाराणसी क्षेत्र एस एस प्रसाद ने बताया कि खदान को संचालित करने के लिए विभिन्न प्रकार के सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जाना चाहिएl
इसी के साथ उन्होंने खदान मालिकों एवं उनके प्रबंध को के सवालों का सभी सवालों का संतोषजनक जवाब दिया एवं आश्वासित किया कि उनके निदेशालय संबंधित सभी प्रकार के कार्यों में पूर्ण सहयोग रहेगा। श्री प्रसाद ने खान सुरक्षा सप्ताह मनाने, के लिए खान मालिकों एवं प्रबंधकों के सामने प्रस्ताव रखा, जिसमें सभी की सकारात्मक प्रतिक्रिया रहे एवं खान सुरक्षा सप्ताह मनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडी छिददवार, उप महानिदेशक गाजियाबाद ने खान सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर ध्यान आकर्षित किया जिससे कि खदान में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके एवं साथ ही साथ उन्होंने वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का महत्व बताया। सीधी सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक के माइंस हेड भरत गोखरू ने इस कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों, खान मालिकों, प्रबन्धको एवं सुपरवाइजरो को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रमेश प्रजापत, सहायक प्रबंधक माइंस द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के प्रदीप शर्मा, कांन्तेस पाटिल, राजेश कुमार श्रीवास्तव, राहुल राय, अविनाश यादव, विजय श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

चोपन में.! वोट देकर विडियो वायरल करना पड़ा भारी.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *