विशेष जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक-जिला निर्वाचन अधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में गत लोक सभा चुनाव में निर्वाचन में 40प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित करते हुए विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं, जनपद के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित करते हुए उस पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की है, कम प्रतिशत मतदान वाले बूथों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह इन बूथों पर मतदाता जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाकर जन-जन को मतदान करने हेतु जागरूक किया जाये और आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन व विधान सभा उप निर्वाचन दुद्धी में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की जाये, इसके अन्तर्गत शत-प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जाये, गत लोक सभा चुनाव वर्ष 2019 में 40 प्रतिशत से कम टर्नआउट वाले बूथों में चुनावी पाठशाला चुनावी चैपाल मतदाता जागरूकता रैली, चित्रकला, भाषण निबंध, स्लोगन, रंगोली आदि कार्यक्रमों के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाये। गत लोक सभा चुनाव में कम टर्नआउट वाले बूथों में निम्नवत् नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित बूथों पर कम मतदान होने का कारण का पता लगाकर परीक्षण करते हुए और कारण का निदान करते हुए आगामी लोक सभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अन्र्तविभागीय समन्वय कर आशा, आंगनवाड़ी, छात्रों, शिक्षकों, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारी सफाई कर्मचारियों, बी०एल०ओ, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता की गतिविधियां संचालित की जाये। स्वीप अभियान के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित गतिविधियों हेतु नोडल अधिकारी के रूप में जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी चोपन, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनपरा, खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पिपरी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रेनुकूट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिपरी, सोनभद्र को नोडल अधिकारी को इस अभियान हेतु नामित किया गया है, इस जागरूकता अभियान हेतु 184 बूथों को चिन्हित किया गया है, इस दौरान उप श्रमायुक्त पिपरी द्वारा इस जागरूकता अभियान के दौरान औद्योगिक अधिष्ठनों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष रूप से औद्योगिक प्रतिष्ठानों के मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया जाये।

मुख्यमंत्री.! पर्यावरण, प्रदूषण, भूजल दोहन पर रोक न लगाने वाले विभागीय अधिकारियों पर करे सख्त कार्यवाही.! लगाये जुर्माना.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *