अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अन्र्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक

ब्यूरों,मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 26ता.सोनभद्र– अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्य के प्रभावी अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय अन्र्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक की गयी, बैठक में सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम एवं सैम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम एवं सेम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के सम्बन्ध में चर्चा कर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण के कार्य में तेजी लाया जाये, इस कार्य को पूरा करने के लिए जरूरत के अनुसार कर्मचारी को लगाया जाये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मृत्यु पंजीकरण में आशाओं एवं सीएचओ को लगाकर सक्रियता से कार्य कराया जाये, इस कार्य में पंचायत सहायकों को भी लगाया जाए। अपर जिलाधिकारी ने इस कार्य में लगे अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया, इसके लिए सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दियें। बैठक में उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, भूलेख के मनोज गिरी सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।