आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को किया गया प्रशिक्षित

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 23ता.बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। निर्वाचन को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों की अहम भूमिका है। इसी के मद्देनजर आज जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दिला सकें। अच्छे तरीके से प्रशिक्षित होने पर जिले में सफलतापूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होगी। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिलास्तरीय मास्टर प्रशिक्षक एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किन्हीं के भी मन में कोई शंका हो तो, उसे अवश्य पूछेंगे, प्रशिक्षकों द्वारा उसका समुचित निराकरण कराया जायेगा। उन्होंने प्रशिक्षकों से कहा कि बेहतर तरीके से बारीकी के साथ मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित करें ताकि इनके मन में किसी भी प्रकार की संशय की स्थिति नहीं रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर-सह-उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान दल के कार्य एवं दायित्व, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, वोटर आईडेंटीटी स्लीप, मतदाता सहायता बूथ, दृष्टिबाधिततार्थ मतदाताओं के मताधिकार, ईवीएम के संबंध में बरते जाने वाले एहतियात, वेब कास्टिंग, कंट्रोल रूम, हेल्प लाईन, कॉल सेन्टर, कम्युनिकेशन प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।इसके साथ ही ईवीएम, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, बीप टोन, मॉक पोल, रिजल्ट सेक्सन की सीलिंग, एक्चुअल पोल, वीवी-पैट सहित कागज की पर्ची पर मुद्रित विशिष्टियों के बारे में परिवाद की दशा में प्रक्रिया, निर्वाचन अपराधों के लिए विभिन्न दण्ड का प्रावधान आदि के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान दल को मतदन के दिन मतदान के 90 मिनट पूर्व ईवीएम पर मॉक पोल सभी चुनाव अभिकर्ताओं (यदि उपस्थित हो) के समक्ष करना सुनिश्चित करें। मॉक पोल के पश्चात मॉक पोल से संबंधित सभी डाटा ईवीएम से डिलीट करने के पश्चात ही ईवीएम को मतदान हेतु सील करें। मॉक पोल से संबंधित प्रमाण पत्र पीठासीन पदाधिकारी अवश्य तैयार करें। पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, वीटीआर प्रतिवेदन (प्ररूप-पीएस 05) तथा प्ररूप-17 सी एवं मतदाता पंजी 17 ए में ईवीएम में डाले गये मतों की अंकित संख्या एक समान होनी चाहिए। ईवीएम में डाले गये मतों की संख्या (प्ररूप-17 सी) संबंधी प्रतिवेदन सभी उपस्थित चुनाव अभिकर्ताओं को अवश्य उपलब्ध करा दें। इस कार्य में अत्यंत ही सावधानी बरतनी होगी। पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान दल अधिकारी नियुक्ति पत्र में अंकित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित स्थल पर ससमय उपस्थित होकर ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। चुनाव कार्य के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त होते ही निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सभी ट्रेनिंग प्रोग्राम में निर्धारित समय एवं स्थल पर ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। पीठासीन पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका, मैनुअल ऑफ ईवीएम एंड वीवी-पैट (ईवीएम नियमावली) का गहन अध्ययन कर लेंगे। ईवीएम के संचालन का पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे एवं प्रयोग कर पूर्ण दक्षता हासिल करेंगे। मतदान दल में शामिल अन्य कर्मियों के साथ मिलकर आपस में समन्वय स्थापित करेंगे एवं लगातार उनके सम्पर्क में रहेंगे। सभी कर्मी एक दूसरे का मोबाईल नंबर प्राप्त कर लेंगे। यदि आप अपना मत देना चाहते हों तो पोस्टल बैलेट पेपर के लिए फॉर्म 12 तथा ईडीसी के लिए फॉर्म 12 ए में आवेदन समय पर जमा करें। अन्य कर्मियों को भी इसके लिए प्रेरित करें। अपने मतदान केन्द्र के लोकेशन एवं रूट चार्ट की जानकारी सही-सही प्राप्त करें। मतदान प्रारंभ करने के लिए निर्धारित समय से कम से कम डेढ़ घंटे या 90 मिनट पूर्व ईवीएम की तैयारी प्रारंभ कर दें। सीयू का स्वीच ऑफ मोड में करके बीयू को वीवी-पैट से तथा वीवी-पैट को सीयू से इंटर कनेक्टिंग केबल के कनेक्टर द्वारा जोड़ें। कनेक्टर में लाल रंग एवं काले रंग का पिन होगा। कन्ट्रोल यूनिट के लाल पिन को लाल से तथा काले पिन को काले से कनेक्टर को दबाते हुए जोड़ देना है। उसी प्रकार बीयू केबल के कनेक्टर को वीवी-पैट के लाल पिन को लाल से तथा काले पिन को काले पिन से दबाते हुए जोड़ देना है। नये ईवीएम में रियल टाईम क्लॉक की सुविधा उपलब्ध है। डिस्पले सेक्शन में टाईमर लगा हुआ है, जो मतदान प्रारंभ करने एवं समाप्त करने का समय एवं तिथि रिकॉर्ड करता है। प्रशिक्षकों द्वारा इसी तरह अन्य बिन्दुओं के संदर्भ में भी विस्तारपूर्वक ट्रेनिंग जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनरों तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को दी गयी। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, लालबहादुर राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार सहित सभी जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित रहे।

मानपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 70 किलो गांजा एवं 1 किलो चरस के साथ तीन तस्करों को दबोचा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *