जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 10ता.शिवहर।कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, पटना के पत्रांक 553 के आलोक में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन आज महात्मा गांधी नगर भवन शिवहर में किया गया है।आयोजन का उद्घाटन जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता ,अनुमंडल पदाधिकारी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, नजारत उप समाहर्ता उपस्थित थे। मंच का संचालन विजय आनंद कुमार नवोदय विद्यालय शिवहर द्वारा की गई।जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जिला के सभी प्रखंड से 15 से 35 आयु वर्ग के चयनित कलाकार महिला एवं पुरुष ने भाग लिया। कार्यक्रम में समूह गायन, लोक नृत्य,चित्रकला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के समापन के क्रम में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यालय कर्मी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पुरनहिया के सहयोग की प्रशंसा की गई अंत में हर्ष में वातावरण में कार्यक्रम की समापन की गई