मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी 11ता.सीतामढ़ी(बिहार)। महिला एवं बाल विकास निगम,समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर –सह–महिला हेल्पलाइन ,सीतामढ़ी का आज औचक निरीक्षण जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा किया गया। निरीक्षण के के क्रम में पाया गया कि महिला हेल्पलाइन से संबंधित विभिन्न मामले :–जैसे शारीरिक हिंसा ,लैंगिक हिंसा, यौन उत्पीड़न,मौखिक दुर्व्यवहार, भावनात्मक दुर्व्यवहार, आर्थिक बल प्रयोग, दहेज संबंधी उत्पीड़न इत्यादि के निष्पादन के दिशा में पूरी लापरवाही बरती गई है। प्राप्त मामलों के विरुद्ध निष्पादन का प्रतिशत नील पाया गया। साथ ही जिला जनता दरबार के द्वारा फॉरवर्ड किए गए मामलों की भी प्रगति शून्य थी। महिला हेल्पलाइन के कार्यों एवं उनके लचर प्रदर्शन पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए केस वर्कर रणधीर सिंह की पूरी क्लास लगाई एवं उनके मानदेय रोकने का निर्देश आईसीडीएस डीपीओ को दिया।जिलाधिकारी ने आईसीडीएस डीपीओ को निर्देशित किया कि महिला हेल्पलाइन में विभिन्न मामलों से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निष्पादन शीघ्र करना सुनिश्चित करें।साथ ही आवेदक(पीड़ित) का काउंसलिंग कर अग्रेतर कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देशित किया कि अविलंब पीड़ित पक्ष से संपर्क स्थापित कर उनके समस्याओं की दिशा में प्रभावी कार्य करना सुनिश्चित करें।महिला हिंसा से संबंधित महिला हेल्पलाइन का मोबाइल नंबर 9771468030 पर एवं महिला हिंसा से संबंधित किसी भी शिकायत के निवारण में सहयोग के लिए निशुल्क फ्री नंबर 181 डायल करें।