पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभाग समन्वय बनाकर करे कार्य-जिलाधिकारी
Media House सोनभद्र-जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पल्स पोलियों अभियान दिसम्बर 2023 के सफल संचालन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक की गयी बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने हेतु की गयी तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की, समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियों अभियान में 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाना है जिसकी संख्या 317939 है पल्स पोलियों अभियान के दौरान 10 दिसम्बर को 1092 बूथों पर पोलियांे ड्राप पिलायी जायेगी इस दिन पोलियो ड्राप पीने से जो बच्चेें छुट जायेगें उन बच्चों को 11 से 15 दिसम्बर तक 698 टीमों द्वारा घर-घर जाकर पोलियों की खुराक पिलायी जायेगी इस अभियान को सफल बनाने हेतु 36 ट्राजिट टीमें एवं 07 मोबाईल टीमें बनायी गयी है जिसके माध्यम से भ्रमणशील रहते हुए पल्स पोलियों अभियान की निगरानी भी की जायेगी इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये की पल्स पोलियों अभियान के दिन सभी प्राथमिक विद्यालय खुले रहेगें एंव अध्यापक उपस्थित होकर बुलावा टोली के माध्यम से बच्चों को बुथ पर लाने का प्रयास करेगें बुथ दिवस के अवसर पर सभी आगनबाड़ी कार्यकत्री एंव सुपरवाइजर भी बुथ पर उपस्थित रहेगीं एंव बच्चों को पोलियो बुथ पर लाने में सहयोग करेगी उन्हांेने कहा कि इस पल्स पोलियों अभियान के दौरान सभी विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए इस अभियान को सफल बनायेगें इस अभियान के दौरान इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये की कोई भी बच्चा पोलियों की खुराक पीने से वंचित ना रहें इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्वनी कुमार, डा0 गिरधारी लाल, डाॅ0 आर0जी0 यादव, डाॅ0 जी0एस0 यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।