स्वावलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत डाक्टर मान सिंह गहरवार को मिली बड़ी जिम्मेदारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी प्रतापगढ़-स्वावलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत डाक्टर मान सिंह गहरवार लोगो को सवरोजगार उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की तमाम सवरोजगार संबधी योजना की जानकारी लोगो तक पहुँचाने, संबंधित विभाग के अधिकारी से चर्चा कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को सवरोजगार उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी मिलने से क्षेत्र के युवा, किसान वर्ग ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है, युवा समाजसेवी कमलेश सिंह (लंबरदार) ने बताया कि डॉक्टर मान सिंह गहरवार लम्बे समय से समाज के लिए काम कर रहे है और इस जिम्मेदारी से युवा और किसान वर्ग की उम्मीद बढी है भविष्य मे ज्यादा से ज्यादा लोग सवरोजगार योजना से लाभान्वित होकर स्वावलंबी बनेगे/ डाक्टर मान सिंह गहरवार ने सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा की स्वावलंबी भारत अभियान के रोजगार परक उद्देश्यों को युवाओं में विकसित करने के लिए मानसिकता परिवर्तन का जो यह विस्तृत अभियान चल रहा है ,उसमें पूर्णकालिक मनोवृति इस कार्य के लिए बहुत ही प्रेरक है। जीवन में गुणात्मक विकास के लिए प्रशिक्षण बहुत ही आवश्यक और युगा अनुकूल होता है ।इसी को ध्यान में रखकर *स्वदेशी जागरण मंच* के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल केंद्र दिल्ली राष्ट्रीय स्वयंसेवक के वरिष्ठ प्रचारक आपका आर्थिक विश्व में विषयों में पूरे भारत में आप का पाथेय प्राप्त होता रहता है.. अखिल भारतीय सह संगठक माननीय सतीश कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक आपके द्वारा उद्यमिता स्वावलंबन पर कई पुस्तक लिखी गई है आपका केंद्र दिल्ली है.. अखिल भारती कोश प्रमुख माननीय सतीश चावला पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक सेवानिवृत्त, आप सेवा भारती के हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष है..स्वावलंबी भारत अभियान संघ विचार परिवार के 20 संगठन मिलकर के इस अभियान को गति दे रहे हैं प्रतापगढ़ जिले में इस अभियान को गति देने के लिए स्वावलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत जिला पूर्णकालिक डॉ मान सिंह गहरवार (प्रांत प्रचार प्रमुख भारती किसान संघ (काशी प्रांत) उ प्र,जिला प्रभारी प्रयागराज,) को दायित्व दिया गया।

महाकुम्भ 2025 में लगभग 10 लाख श्रद्धालु करेंगे संगम तट पर कल्पवास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *