आरटीओ आफिस के सामने लगे खनिज बैरियर से घटना दुर्घटना आशंका बढ़ी, सुरक्षित स्थान पर लगाये जायें बैरियर.!

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 3ता.सोनभद्र-आरटीओ कार्यालय के समीप का खनिज विभाग के लगे चेक पोस्ट बैरियर पर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा.! लोगों की माने तो पहले से ही आरटीओ के पास छोटी बड़ी गाड़ियों का तांता लगा रहता है, जगह भी संकरा है, आरटीओ में काम करने वालों का भी भीड़ लगा रहता है, आए दिन एक्सीडेंट होता रहता है, जांच के दौरान अचानक गाड़ियों का रोका जाना, पासेरो के कारण लोकेशन देकर गाड़ियों का भगाए जाने के कारण कभी भी हादसा हो सकता है.!
सूत्रों की माने तो खनिज जांच बैरियर पहले लोढी में स्थित था, किंतु उक्त खनिज जांच बैरियर को हटाकर अचानक आरटीओ कार्यालय के समक्ष लगा दिए जाने के कारण लोगों में काफी भय व्याप्त है कि आरटीओ कार्यालय पर रेगुलर चहल-पहल बना रहता है, छोटे बड़े गाड़ियों की बड़े पैमाने पर दिन भर सड़कों के किनारे लाइन लगी रहती है, जगह भी नहीं है ऊपर से खनिज बैरियर का लग जाना, जांच के दौरान गाड़ियों का जाम लगाने से लोगों में भय व्याप्त है कि कभी भी पासरो व लोकेशन मिलने पर गाड़ियां का अनियंत्रित होकर चलने वाले गाड़ियों से कभी भी भयंकर घटना दुर्घटना हो सकता है आए दिन घटना दुर्घटना होता रहता है। जिला प्रशासन को उक्त खनिज बैरियर को सुरक्षित स्थान पर लगाना चाहिए जहां सड़क जाम न लगे, घटना दुर्घटना न घंटे अन्यथा किसी भी बड़ी घटना दुर्घटना घट सकती है।