ट्रैक मेंटेनर के बीच पहुंचे ईसीआरकेयू

पी डब्लू आई,रेलवे अस्पताल ,स्टेशन परिसर मैं चलाया गया जनसंपर्क अभियान।

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी धनबाद-ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ईसीआरकेयू आज सुबह 8:00 बजे ट्रैक मेंटेनेंस के बीच में पहुंचे और जहां एक जनसभा किये यूनियन के मिडिया प्रभारी एन के खवास ने बताये कि उपस्थित वक्ता नेताजी सुभाष और राजेश प्रसाद ने एआरआरएफ और ईसीआरकेयू द्वारा किए गए रेल कर्मचारियों के हित कार्यों का उल्लेख किये और आने वाले दिन में भी रेल कर्मचारियों का हित में संघर्ष जारी रखने का काम करेंगे। ट्रैक मेंटेनेंस के सभा के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में ऑपरेटिंग और कमर्शियल विभाग में भी जनसंपर्क अभियान चल रहा है और अंत में दोपहर 12:00 बजे धनबाद रेलवे मंडल अस्पताल में भी जनसंपर्क अभियान चलाएं और एक जनसभा भी किये।

आज का इस जनसभा और जनसंपर्क अभियान में नेताजी सुभाष,राजेश प्रसाद के अलावे शशांक कुमार अश्विनी,मो नौसाद,लक्ष्मण मंडल,रविरंजन कुमार,विद्याभूषण प्रसाद,विनोद कुमार,संतोष राउथ,मिथिलेश पासवान,अशोक राम,सुनील कुमार,जयदेव प्रामाणिक,राकेश कुमार,आर के सिंह.बी के दुबे,जीतेन्द्र कुमार साहू ,एन.के खवास,टी के साहू ,ए के दा,सोमेन दत्ता,प्रदीपतो सिन्हा,प्रभाकर कुमार,सुदर्सन महतो,नीतू कुमारी,प्रशांत बनर्जी विमान मंडल चंद्रशेखर प्रसाद सुरेंद्र कुमार चौहान दिलीप कुमार इजहार आलम राजेश कुमार गोप अजय कुमार,शिव जी प्रसाद,आरएन विश्वकर्मा, रंजीत कुमार,राजकुमार, अमित रंजन और जागेश्वर यादव बढ़ चढ़ के हिस्सा लिए

वेदांता ईएसएल ने कर्मचारियों को सम्मानित किया 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *