नकली देशी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश 5 गिरफ्तार, केमिकल व उपकरण बरामद
![नकली देशी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश 5 गिरफ्तार, केमिकल व उपकरण बरामद नकली देशी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश 5 गिरफ्तार, केमिकल व उपकरण बरामद](https://mediahousepress.com/wp-content/uploads/2024/01/7b469eb.jpg)
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में थाना म्योरपुर व आबकारी टीम द्वारा अपने प्रभावी आसूचना संजाल के इनपुट से दिनांक 23.01.2024 को समय रात्रि 21.30 बजे ग्राम खैराही में स्थित आश्रम मोड़ के पास से एक मकान में बन रही नकली देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण व उसमें मिलाये जाने वाली केमिकल के साथ 05 नफर अभियुक्त को एक अदद चारपाहिया वाहन, दो अदद मोटरसाइकिल व 315 लीटर नाजायज नकली देशी शराब व 04 अदद मोबाइल तथा 7500/- रुपये नगद बरामद कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0-08/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 60/64/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है तथा इनके द्वारा म्योरपुर, बीजपुर, पिपरी, रेनूकुट आदि जगहों पर इनके व इनके गिरोह द्वारा अवैध नकली देशी शराब को असली बनाकर वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बिक्री/तस्करी की जाती है इनके विरुद्ध जनपद के कई थानों पर अभियोग पंजीकृत है ।
3 गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से कुल 27 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद
सोनभद्र-आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजीव कटियार के पर्यवेक्षण में दिनांक 24.01.2024 को समय लगभग प्रात: 09.45 बजे थाना रायपुर पुलिस द्वारा बार्डर चेकिंग के दौरान दरमा मोड़ पर खड़े तीन नफर अभियुक्ताओं को कुल 27 किलो 800 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0- 07/2024 धारा 8/20/29 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि बिहार से गांजा तस्करी कर वाराणसी कैंट स्टेशन ले जाते और वहां पर खरीददार आते जिन्हें गांजा सप्लाई किया जाता है , इस अवैध तस्करी से अर्जित धन से वे लोग जीविकोपार्जन करते हैं
![](https://mediahousepress.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-15-at-11.40.18-AM.jpeg)