प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का विदाई एवं नए पदाधिकारी का स्वागत समारोह संपन्न

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 3ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को एमओ धीरेन्द्र कुमार झा का विदाई व नवपदस्थापित एमओ गौरव कुमार का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने कहा कि एमओ श्री झा के कुशल कार्यकाल में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है,उनके कार्यालय में आनेवाले कार्डधारी व अन्य के साथ उनका मधुर व्यवहार व कार्यो के निष्पादन के प्रति वे काफी संवेदन शील रहे है।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नए एमओ गौरव कुमार के मार्गदर्शन में विक्रेता वितरण व्यवस्था को सुदृढ रखेंगे।पीडीएस विक्रेता संध के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमशंकर प्रसाद ने एमओ श्री झा व श्री कुमार को बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।फेयर फ्राइस डीलर एसोसिएसन संध के जिला उपाध्यक्ष सह सुप्पी प्रखंड अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह,प्रखंड अध्यक्ष प्रेमशंकर प्रसाद,पीडीएस विक्रेता दिनेश कुमार मिठू, शंकर साह,शम्भू प्रसाद, दिलीप पासवान, शिवेंद्र मिश्र,कमलेश कुमार,फेकन महतो,ब्रह्मदेव महतो,फारुख खा, नीरज कुमार, श्यामशंकर प्रसाद,मनोज कुमार,मोहन बैठा,रामस्वार्थ बैठा आदि ने श्री झा के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए अपने-अपने विचार रखे।बैरगनिया नप पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र कुमार झा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एमओ श्री झा को भावभीनी विदाई सम्मान पूर्वक दी गई।मौके पर सभी विक्रेता सहित कार्यपालक सहायक मंजाय कुमार, जयनारायण पासवान आदि उपस्थित थे।मौके पर प्रभारी एमओ गौरव कुमार का शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर स्वागत किया।विक्रेताओं ने कहा कि जिस तरह विक्रेता एमओ श्री झा के कुशल निगरानी में वितरण व्यवस्था को सुदृढ चला रहे थे उसे आगे भी कुशल संचालन करेंगे।

शराब, रेत माफियाओं को पकड़वाने वालों के लिए बिहार पुलिस का जबरदस्त 'ऑफर'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *