उ.प्र.लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा.सुनील जैन बने’अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय’ के कुलपति

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 1ता.लखनऊ– उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ. सुनील जैन को अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय,आगरा का कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो.जैन का कार्यकाल अगले तीन वर्षों तक रहेगा। वे पूर्व में आगरा कालेज में प्राणी विज्ञान विभाग में प्रोफेसर एवं अध्यक्ष और आगरा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। उनकी छवि ईमानदार व कुशल प्रशासक के रूप में जानी जाती है। डा.जैन आगरा कालेज के प्रानुशासक भी रहे हैं।
डॉ. सुनील जैन को अनेक अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जिनमें वर्ष 1989 में केन्द्र सरकार से मिला ‘युवा वैज्ञानिक पुरस्कार’शामिल है। उनके अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर 41 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। प्राणी विज्ञान में 22 शोधार्थियों ने उनके निर्देशन में पी.एच.डी. प्राप्त की है।
प्रोफ़ेसर जैन ने मीडिया को बताया कि विश्वविद्यालय के अंदर नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अनुशासन एवं पठन-पाठन पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा, जिससे छात्र- छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं रोज़गार परक कार्यक्रम मिल सके। इस वर्ष विश्वविद्यालय में विज्ञान, कला, कृषि, प्रबंधन, मार्केटिंग एवं होटल मैनेजमेंट आदि में स्नातक तथा परास्नातक कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। हमारी आगामी सत्र में इंजीनियरिंग तथा मैडीकल की पढ़ाई शुरू करने की योजना है। जिसे अमल में लाने के लिए,कार्ययोजना पर मंथन चल रहा है। (ब्यूरो)

300 हेरिटेज मास्ट व 1500 स्मार्ट सोलर लाइटिंग सिस्टम से दमक उठेगा प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *