गंडक नदी में नहाने गए चार बच्चे लापता मची अफरातफरी
पुलिस और गोताखोरों कि टीम तलाश में जुटी

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया मोहन सिंह।बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरबारी गंडक नदी में बड़ा हादसा होने की खबर है। जिसके बाद इलाके में अफरा तफ़री मची है।
दरअसल चिलचिलाती धूप औऱ उमस भरी गर्मी के कारण गंडक नदी में नहाने गए कई बच्चे डूब गए, इनमें कुछ तो तैर क़र बाहर निकल गए जबकि 4 लोग अभी भी लापता बताये गए हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ जुटी हुईं है।
बताया जा रहा है कि ख़लवापट्टी तमकुहवा गांव से सभी बच्चे ट्रैक्टर ट्रॉली से सवार होकर गंडक नदी तट पर पहुंचे थे। जहां 42 नंबर पाया के पास ट्रैक्टर खड़ा किया और करीब 15 बच्चे नहाने नदी में उतर गए। इसी बीच आधा दर्जन बच्चे गंडक नदी के गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगें जिनमें 2 लोग बाहर निकल गए , जबकि 4 बच्चे अभी भी लापता बताए जाते हैं। इधर चश्मदिदों की मानें तो गंडक नदी में मगरमच्छ औऱ घड़ियाल साफ़ साफ़ दिखाई दें रहें हैं । लेकिन घटना स्थल के आस पास न तो लापता बच्चे दिख रहें हैं औऱ ना हीं उनका शव दिखाई दें रहा है। लिहाजा ग्रामीणों के साथ साथ पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ गईं है औऱ परिजनों में कोहराम मचा है। तो वहीं मौके पर भारी भीड़ जुट गईं है।बताते चलें कि गंडक नदी में भीतहा औऱ धनहा की सीमा पर नहाने के दौरान सेमरबारी ठोकर के पास तेज पानी के दबाव में सभी बच्चे एकाएक डूबने लगे, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गईं। जानकारी के मुताबिक डूबने वालों में दो बालिग़ और दो नाबालिग लड़कों के लापता होनें की सूचना है।
मौके पर पुलिस और ग्रामीण मौजूद हैं औऱ रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। घटना के बाद इलाके ग्रामीण में दहशत का माहौल है और मातम पसरा हुआ है।