गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने 121 किलो गांजे के साथ अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद, 8 मार्च (आईएएनएस)। क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने ओडिशा से एनसीआर क्षेत्र में गांजे की तस्करी करने वाले एक शातिर अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 121 किलोग्राम गांजा और तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60.50 लाख रुपए आंकी गई है। तस्कर को कविनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहित यादव के रूप में हुई है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि उसने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद ड्राइविंग सीखी। एटा में ड्राइवर छोटू से मिला और माल ढुलाई का काम करने लगा। इसी बीच चोरी के आरोप में दोनों जेल गए। वह जेल से छूटने के बाद राजस्थान जाकर काम करने लगा। वह एटा वापस लौटा और कासगंज के देवराज से मिला, जिसने उसे गांजा तस्करी के बारे में बताया।

मोहित को ओडिशा से गाड़ी में गांजा लाने पर प्रत्येक ट्रिप के लिए 20,000 रुपए दिए जाते थे। शातिर दिल्ली, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश से सामान लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल जाते थे। इसके बाद वापसी में गाड़ी में गांजा लोड करके लाते थे।

गांजा सप्लाई करने वाले स्थान और ग्राहकों की जानकारी छोटू ही देवराज और मोहित को देता था। गांजे को तयशुदा पार्टी तक पहुंचाने पर मोहित को 20 से 25 हजार रुपए प्रति क्विंटल मिलते थे। जबकि, बाकी का मुनाफा छोटू और देवराज आपस में बांट लेते थे। गांजा खरीदने के लिए छोटू और देवराज रुपए लगाते थे।

डॉक्टरों की भूख हड़ताल का आज 10वां दिन; बंगाल सरकार और एसोसिएशन की सोमवार को बैठक

इस बार गांजा तस्करी के दौरान मोहित के साथ देवराज भी ट्रक में मौजूद था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

मोहित ने बताया कि जब ट्रक में गांजा लेकर आते थे तो मोबाइल बंद कर लेते थे। उसने बताया कि पिछले छह महीने से गांजा तस्करी का काम किया जा रहा था। पुलिस ने मोहित से पूछताछ के आधार पर उसके नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *