पूजा पंडालों में आग से बचाव के लिए गाइडलाइन किया गया जारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.अवनीश श्रीवास्तव घोड़ासहन (पूर्वी चंपारण) अग्निशमन विभाग की ओर से पुरानी रेलवे ढाला पर यारियां क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में अग्निशामक विभाग द्वारा प्रदर्शनी सह मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व सिकरहना अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी अंनत कुमार ने किया। मौके पर उपस्थित अग्निशामिको ने लोगों को बताया कि पूजा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। आग से बचाव के लिए अग्निशामक कर्मियों द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है। दुर्गा पूजा में पंडालों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए कई स्तरों पर समिति के सदस्यों को ट्रेनिंग दी गई। मॉक ड्रिल आयोजित कर बताया गया कि समिति के पंडालों के पास टैंकरों में पानी और बालू रखने का निर्देश रखना है। इसके साथ ही पूजा समिति से जुड़े लोगों को आग से निपटने का प्रशिक्षण भी दिया गया तथा सावधानी बरतने की अपील की गई। आगे कर्मियों ने बताया कि पंडालों में कई सावधानियां बरतने की जरूरत है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। पंडाल में बिजली कनेक्शन की जांच करने की जरूरत है कि वह ढीला या कटा हुआ न है। लोगों को दीपक जलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। दीपक कुछ दूरी से ही जलाएं। दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है।अग्निशमन विभाग की गाड़ियां तैनात थाना स्तर से की जा रही हैं l आपात – कालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मौके पर अग्निक कर्मी नवीन कुमार रजक, अजय चौधरी, पुनीत ठाकुर, गृह रक्षक मुक्तिनाथ मिश्रा, मेला समिति के अध्यक्ष किशन कुमार सहित पूजा समिति के अन्य सदस्य शामिल रहे।

नीतीश-तेजस्वी सरकार बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहती ,पूर्व विधायक ललन पासवान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *