अपने मखमली आवाज़ से सबके दिलों में राज़ करने वाली अलका याग्निक को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

मीडिया हाउस 20ता.सुरों की मल्लिका कहीं जाने वालीं अलका याग्निक आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहीं हैं, अलका 20 मार्च 1966 को कोलकाता में एक गुजराती परिवार में पैदा हुई। इन्होंने महज 6 साल की उम्र में ही कोलकाता रेडियो के लिए गाना शुरू कर दिया था।अलका याग्निक ने छोटी सी उम्र से ही लोगों के दिलों में सुरों के ऐसे तराने छेड़े कि पूरे देश को अपनी आवाज का फैन बना लिया.महज 10 साल की उम्र में राज कपूर को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध करने वाली अलका याग्निक ने फिल्म ‘पायल की झंकार’ फिल्म में ‘थिरकता अंग लचक झुकी’ गाकर अपने करियर की शानदार शुरुआत की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.उन्होंने कई प्रतिष्ठित बॉलीवुड गानों को अपनी आवाज दी है, जिनमें तेजाब का “एक दो तीन”, कयामत से कयामत तक का “ऐ मेरे हमसफर” और क्लासिक बारिश गीत “टिप टिप बरसा पानी” शामिल हैं, जो आज भी लोकप्रिय है। इस गाने को हाल ही में फिल्म “सूर्यवंशी” में दोबारा बनाया गया, जिससे गाने की लोकप्रियता फिर से बढ़ गई। याग्निक के अन्य प्रतिष्ठित ट्रैक में फिल्म तमाशा से “अगर तुम साथ हो”, फिल्म बाजीगर से “बाजीगर ओ बाजीगर” और फिल्म ताल से “ताल से ताल मिला” शामिल हैं।

Jawan अब तक नहीं देखी? SRK के फैंस के लिए मेकर्स लेकर आए हैं 1 पर 1 टिकट फ्री वाला धमाकेदार ऑफर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *