यूपीए के घोटाले से आत्मनिर्भरता तक भारत की यात्रा का प्रतीक है एचटीटी 40 : तेजस्वी सूर्या

बेंगलुरु, 13 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार पर हमला बोलते हुए गुरुवार को कहा कि हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का एचटीटी 40 विमान यूपीए के घोटाले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भरता तक की देश की यात्रा का प्रतीक है।

तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की यात्रा को उजागर किया। सूर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज मुझे एचएएल द्वारा निर्मित स्वदेशी बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट एचटीटी 40 में उड़ान भरने का अवसर मिला। यह विमान केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिवंगत रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के अथक प्रयासों के कारण ही आज अस्तित्व में आया है।”

उन्होंने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने एचएएल के साथ मजबूती से खड़े होकर एचटीटी-40 का पुनरुद्धार सुनिश्चित किया और रिकॉर्ड 40 महीनों में इसकी आपूर्ति सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना अगले वर्ष से इसे बुनियादी प्रशिक्षक जेट के रूप में उपयोग करने जा रही है – जो स्वदेशीकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक पूर्ण कदम है।

सूर्या ने आरोप लगाया कि 2012 में यूपीए सरकार ने इसी विमान की खरीद को दरकिनार कर दिया था और इसकी बजाय एक स्विस कंपनी से पिलाटस पीसी-7 खरीदा था, यह सौदा बाद में 339 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले में फंस गया था।

उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्णय से न केवल भारत की स्वदेशी क्षमता से समझौता हुआ, बल्कि करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग भी हुआ और राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर बिचौलियों को बढ़ावा मिला।

अलिपोव ने की भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में रूस की अहम भूमिका की सराहना

सूर्या ने कहा, “2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एचएएल को प्रोत्साहित किया, उसे संसाधन दिए और सुनिश्चित किया कि परियोजना को पुनर्जीवित किया जाए। यह देश के लिए एक चेतावनी है कि सही राजनीतिक नेतृत्व के साथ, देश के संस्थान और वैज्ञानिक फलेंगे-फूलेंगे और सर्वश्रेष्ठ उत्पादन करेंगे; और गलत नेतृत्व के साथ, देश के सुरक्षा हितों और स्वदेशी क्षमताओं से न केवल समझौता किया जाएगा, बल्कि देश के करदाताओं का पैसा भी लूटा जाएगा।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कहानी है कि कैसे भारत पिछले 10 वर्षों में घोटालों से आत्मनिर्भरता और विदेशी निर्भरता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा है।

तेजस्वी सूर्या के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी है, जिस पर ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के सीईओ अखिलेश मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी।

मिश्रा ने सूर्या के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए कहा है कि ‘इस ट्वीट में तस्वीरों के अलावा भी एक कहानी है।’

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *