मन से चाह लो तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं: अक्षरा सिंह

मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस) । भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री अक्षरा सिंह खुद को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जिम में खूब पसीना बहा रही हैं। इसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में दिखाई।

अक्षरा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर निजी और काम से जुड़े पोस्ट साझा करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर वर्कआउट की तस्वीरें साझा करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मन से चाह लो तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।”

चार तस्वीरों में से दो में अक्षरा जिम में पसीना बहाती हैं, तो दो में खुली छत पर एक्सरसाइज करती नजर आईं।

तस्वीरों के अलावा, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर फिटनेस ट्रेनर मसरूफ अहमद के एक वीडियो को साझा किया, जिसमें वह प्लैंक एक्सरसाइज करती दिखाई दीं। अभिनेत्री 10 किलो के प्लेट के साथ प्लैंक करती नजर आईं।

भोजपुरी फिल्मों में कमाल के अभिनय के साथ अभिनेत्री बेहतरीन गायिका भी हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह महाकुंभ के महत्व को अपने गाने के साथ बताती नजर आईं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “हिमालय से आते मुनि रमाते संगम में धूनी।”

अक्षरा सिंह ने महाकुंभ के लिए एक खास गाना तैयार किया है। गाने की पहली झलक अभिनेत्री ने 16 जनवरी को सोशल मीडिया पर साझा की थी। लेटेस्ट वीडियो में अभिनेत्री ‘महाकुंभ में डुबकी लगाओ’ नाम के गाने को गाती भक्ति-भाव में डूबी नजर आईं।

अक्षरा सिंह की हालिया रिलीज ‘अक्षरा’ दुनिया भर में धूम मचा रही है। देशभक्ति से भरपूर भोजपुरी फिल्म वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई है। फिल्म में अक्षरा के साथ अभिनेता अंशुमान मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं।

दाना तूफान के दौरान मिस मैनेजमेंट का विपक्ष का आरोप गलत, सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी :अशोक मोहंती

‘सत्यमेव जयते’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह फिल्म इंडस्ट्री को ‘सत्या’, ‘सरकार राज’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘धड़कन’, ‘तबादला’, ‘सत्य’, ‘प्रेम विवाह’, ‘साथिया’, ‘दिलेर’, ‘तबादला’, ‘सौगंध गंगा मैया के’ जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं।

इसके साथ ही अक्षरा ‘बिग बॉस ओटीटी’ समेत ‘सर्विस वाली बहू’, ‘पोरस’, ‘काला टीका’ जैसे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं।

आईएएनएस

एमटी/केआर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *