सिंदुरिया में पॉलिटेक्निक स्कूल के बगल मे अवैध कब्जा को हटाया गया।

कृपा शंकर पांडेय मीडिया हाउस चोपन– ग्राम पंचायत सिंदुरियामें पॉलिटेक्निक स्कूल के बगल मे ग्राम सभा की जमीन जिसकी आराजी संख्या 124 है कुछ लोगों के द्वारा ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर झोपड़ी लगाना शुरू कर दिया था। जिसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल अवधेश तिवारी को किया गया तो आज मौके पर आकर अतिक्रमण किए गये झोपड़ियों को अपने हाथों द्वारा गिराया गया जिसमें वन विभाग के दरोगा त्रिलोकी नाथ दुबे के द्वारा अतिक्रमण किए हुए लोगों को समझाया गया कि इस तरह का दोबारा कब्जा किया गया तो आप लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई किया जाएगा। मौके पर अवधेश तिवारी सभी लोगों को समझा कर अतिक्रमण को हटाया गया मौके पर ग्राम प्रधान सिंदुरिया राम नगीना मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे