राजौरी में कांग्रेसियों ने एलजी और केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन,पूर्व राज्य मंत्री वरिष्ट नेता के साथ दर्जनों गिरफ्तार,

अनिल भारद्वाज, मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी जम्मू/राजौरी- केंद्र सरकार व शासन जम्मू-कश्मीर लेफ्टिनेंट गवर्नर की जनविरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर रोष प्रदर्शन का आयोजन किया। मोदी सरकार व सिन्हा शासन के खिलाफ नारेबाजी राजौरी नगर के बेला कालोनी से आरंभ हो गई। और जम्मू कश्मीर को वापिस राज्य का दर्जा देने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर की आवाम एलजी प्रशासन से दुखी है। कांग्रेस जेकेपीसीसी हेडक्वार्टर राजौरी, व्यापार मंडल प्रधान राजेश गुप्ता उर्फ बिट्टू शाह और जम्मू-कश्मीर पूर्व राज्य मंत्री शब्बीर अहमद खान की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने जनविरोधी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन शुरू किया तो, अब्दुल्ला पुल राजौरी के पास पुलिस अधिकारी जवानों ने पहुंचकर वरिष्ट नेताओं को घेर लिया और पूर्व मंत्री शब्बीर अहमद व राजेश बिट्टू शाह अन्य दर्जनों नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस थाना राजौरी ले गई।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र व एलजी प्रशासन आवाम की समस्या को नजर अंदाज कर उन्हें सिर्फ दुख ही दे रही है। मंहगाई और भ्रष्टाचार बड़ा है। सरकार की लूटपाट जारी है जिससे युवा वर्ग भी परेशान है। पढ़े लिखे बेरोजगार लोग दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। बिट्टू शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों की आवाज है जिसे दबाया ना जाए। हम चुप नहीं बैठे गए। जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाए। यही नहीं आतंकवाद भी बड़ा और जम्मू कश्मीर का बारी नुकसान इसी सरकार में हो रहा है। और मोदी जी कहते हैं देश का विकास हो रहा है।

लोगों ने कैंसर रोधी दवाओं की कीमतों में कमी की सराहना की

रोष रेली में नेताओं व कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिला और कहा कि देश व जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में मौजूदा सरकार व एलजी शासन में सिर्फ भ्रष्टाचार ही फैला है। पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर लूट जा रहा है। पेपर भी यही करवाते हैं और घूस लेकर पेपर लीक भी यही प्रशासन में बैठे लोग करते हैं। महंगाई को सातवें आसमान पहुंचने वाले यही सरकार है। युवाओं के साथ खिलवाड़ और देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ने वाले लोगों को बक्शा नहीं जायेगा। जिला राजौरी का विकास जब से सरकार बनी है तब से काम अधर में लटके पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द लोगों की समस्याएं व मांगें नहीं मानी गई तो कांग्रेस आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदार मौजूदा भाजपा सरकार और और यूटी जम्मू कश्मीर के एलजी होगा और हम पुलिस की लाठियों और थाने से नहीं हम जेल भरो आंदोलन भी छेड़ेंगे। दोपहर बाद कानूनी प्रक्रिया को पूरे करते हुए गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *