मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत मिट्टी व अक्षत संग्रह का शुभारंभ

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 8ता.चोपन-आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत मिट्टी व अक्षत संग्रह का शुभारंभ आज चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के अध्यक्षता में चोपन नगर के वार्ड नंबर 8, 9 और 2 में घर-घर से मिट्टी व अक्षत संग्रह शीतला माता का पूजन कर ढोल नगाड़े के साथ किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संजीव गोड समाज कल्याण राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी व अक्षत संग्रह किया वार्ड की माता बहनों में इस कार्यक्रम के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखा व स्वयं घर-घर से महिलाएं निकाल कर कलश में मिट्टी व अक्षर डालकर अपना सहयोग दे रही है मुख्य अतिथि मंत्री जी ने कहा कि यह कार्यक्रम अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढियो को भारत की विरासत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा । कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद ने कहा कि जनपद के सभी मंडलों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, ब्लॉक स्तर पर यह कार्यक्रम चल रहा है एवं कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं । जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत यह कार्यक्रम अमृत वाटिका के निर्माण में घर-घर की मिट्टी व अक्षत सभी को देशभक्ति के भावना से जोड़ेगा तथा अपने शहीदों को श्रद्धांजलि देने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली जिला कार्य समिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल, डॉ सत्येंद्र आर्य, राजेश अग्रहरि , अनुसूचित मोर्चा से घनश्याम चौधरी मंडल पदाधिकारी विकास चौबे , प्रेम पटेल , सत्यदेव पांडे ,मनीष त्रिपाठी, कामेश्वर विश्वकर्मा,बुधीराम सिंह बैसवार, विजय साहनी, प्रिंस चौबे ,सुभाष साहनी, आईटी प्रमुख विकास सिंह छोटू विनोद साहनी इत्यादि कार्यकर्ताओं ने अमृत कलश में मिट्टी व अक्षत संग्रह किया ।