खनन न्यूज-बालू साइड पर पत्रकारों के साथ अभ्रदता.! पत्रकारों में आक्रोश.! एसडीएम से कार्रवाई की मांग.!
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास खनन का प्रभार है अपराधियों माफिया पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.! बावजूद उसके बालू खनन क्षेत्र में सभी नियम कानून को ताख पर रखकर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम कार्य किया जा रहा है.! बावजूद विभागीय अधिकारियों का मौन बने रहना.! उच्चस्तरीय जांच का विषय है बन गया है.! कि नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ आखिर कारवाई कब होगी.! सभी की नजर शासन प्रशासन पर टिकी है.!
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र/लखनऊ- बालू साइड पर न्यूज कवरेज के दौरान एसके बायो कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइड पर मौजूद लोगों द्वारा पत्रकारों के साथ बत्तमीजी किए जाने पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी ओबरा ज्ञापन देते हुए पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उप जिलाधिकारी पीएल मौर्य ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही।
पीड़ित पत्रकारों की माने तो 17 फरवरी की दोपहर लगभग 1:00 बजे मिली सूचना पर एसके बायो कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा वैध की आंड में अवैध बालू खनन किया जा रहा है, प्रतिबंधित मशीनों का धड़ल्ले से प्रयोग कर बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति हो रही है। जिसका न्यूज़ संकलन करने गये पत्रकारों के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी की देख रेख करने वाले साइड इंचार्ज की तरफ से रखे गए लोगों के द्वारा बदतमीजी करते हुए गाली गलौज की गई और लाठी डंडा निकाल कर जान से मारने पर आमादा हो गए। किसी तरह बच बचाव कर सभी पीड़ित पत्रकार वहा से निकले। जुगैल थाने पर शिकायत करने पर संतुष्ट कार्रवाई का जवाब न मिलने पर उप जिलाधिकारी के पास पहुंचे, उप जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे