अमेरिका से भारतीय की अपमान जनक वापसी , सरकार की चुप्पी निंदनीय: गप्पू राय

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी मोतिहारी l हाल ही में, अमेरिका से वापस भेजे गए अप्रवासी भारतीयों के साथ जिन परिस्थितियों में बर्ताव किया गया, वह बेहद निंदनीय है। अमेरिका सरकार द्वारा किए गए इस अप्रवासन के दौरान भारतीय नागरिकों के साथ बहुत ही अमानवीय और अपमानजनक तरीके से पेश किया। इस घटना ने दुनिया भर में अप्रवासी भारतीयों के अधिकारों को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमिटी पूर्वी चंपारण द्वारा गांधी आश्रम जिला कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष इं शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि भारत सरकार की चुप्पी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सरकार ने न तो इस मुद्दे पर अमेरिका से कोई ठोस बातचीत की और न ही अप्रवासी भारतीयों के सम्मानजनक तरीके से वापस भेजने के लिए उचित उपाय किए। ऐसे में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। साथ की मोदी जी के परम मित्र है डोनाल ट्रंप मोदी जी शर्म करो। मौके पर नगर अध्यक्ष ओसैदूर रहमान खान ने कहा कि इस मुद्दे पर तत्काल कड़े कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे घटनाओं से बचा जा सके और अप्रवासी भारतीयों को उनके मूल अधिकार मिले। सरकार से अपील की जा रही है कि वह इस गंभीर मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे और अमेरिका से इस तरह के व्यवहार को लेकर उचित चर्चा और संवाद करें। कार्यकर्ताओं ने मोदी जी शर्म करो, ट्रंप शर्म करो, केंद्र सरकार शर्म करो के नारे लगाए इस मौके पर विजय शंकर पांडे, आबिद हुसैन, आकर्ष कुमार तिवारी, आदित्य श्रीवास्तव, लालू यादव, आदित्य यादव, आशीष कुमार, अमन सिन्हा, मो०इकराम, प्रियांशु राज, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिट्टू यादव, नसीम खान, अमर नाथ पांडे, अमीर जावेद, रवि रंजन नेता, ऋषि पासवान, दिलनवाज रशीद, रोहित कुमार,सत्येंद्र नाथ तिवारी, राज कुमार अंजुमन, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।