बीपीएससी चयनित नवनियुक्त अध्यापकों का अरम्भिक आवासीय प्रशिक्षण का किया गया निरिक्षण

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 17तमोतिहारी। जिलाधिकारी द्वारा डायट, छतौनी,में बी पी एस सी चयनित नवनियुक्त अध्यापकों का आरंभिक आवासीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया ।
आवासीय प्रशिक्षण 4.11. 2023 से संचालित है जो 18.11.2023 को समाप्त होगा। इस प्रशिक्षण में पूर्वी चम्पारण जिले के कक्षा I से 5 हेतु नवनियुक्त कुल 384 अध्यापक (161 पुरुष +223 महिला) प्रशिक्षणरत हैं। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन ई पी ) – 2020 के विविध पक्षों, आई सी टी आधारित अध्यापन प्रक्रियाओं, शैक्षणिक नवाचारों सहित भाषा, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान (पर्यावरण) विषयक पाठ्यचर्या पर आधारित ज्ञान एवं कौशल के पक्ष समाहित हैं । शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन एवं शिक्षण अधिगम सामग्रियों के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षण में विशेष बल दिया जा रहा है। आरंभिक प्रशिक्षण (Instruction) का अगला चरण 20.11. 23 से 02.12. 2023 तक आयोजि किया जाएगा , जिसमें पश्चिम चम्पारण के कुल 390 नवनियुक्त अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय है ।