20 हजार घूस लेते दारोगा गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 11ता.बांका। भ्रष्टाचार के आरोप में दूसरों पर नकेल कसने वाली बिहार पुलिस के अधिकारी खुद भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए। ताजा मामला सामने आया है बिहार के बांका से जहां जिले के चांदन थाना मे पदस्थापित दारोगा मनोज पासवान को निगरानी टीम ने बीस हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई।बताया जा रहा है कि केस मे मदद के नाम पर एक युवक से दारोगा के द्वारा लगातार घूस की मांग की जा रही थी l पीड़ित शख्स ने निगरानी से मामले की शिकायत की जिसके बाद पटना की टीम ने लगातार रेकी कर मामले को सत्य पाया और उसे बीस हजार लेते गिरफ्तार कर लिया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे