ओ-लेबल एंव सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु इच्छुक संस्थाएं आनलाइन आवेदन करें।

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 24ता.सोनभद्र-जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण, उ0प्र0 शासन लखनऊ के निर्देशानुसार भारत सरकार से अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त जनपद स्तर पर कार्यरत वर्ष 2023-24 हेतु ओ-लेबल एंव सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु इच्छुक संस्थाएं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी बेबसाइट backwardwelfare.up.gov.in पर दिये गये ंिलंक obccomputertraning.upsdc.gov.in के माध्यम से आनलाइन आवेदन दिनांक 15 मई 2023 से 30 मई 2023 तक किया जा सकता है। आॅनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/विवरणों को सलंग्न करते हुये उसकी हार्डकापी निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण उ0प्र0 लखनऊ/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सोनभद्र, कार्यालय में दिनांक 30 मई 2023 तक की सांय 5ः00 बजे तक उपलब्ध कराये जाने पर ही आवेदन पत्र मान्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 हेतु ओ-लेबल एंव सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये संचालित ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु पात्रता की शर्तें निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत रु0 1.00 लाख वार्षिक ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र दोनों में समान रुप से आय सीमा में आने वाले व्यक्तियों को ओ-लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये (10$2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक आर्हता आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी भी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थी/आवेदक को जनपद सोनभद्र का मूल निवासी होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र, साईवर कैफे, निजी इण्टरनेट के द्वारा आॅनलाईन आवेदन 16 जून 2023 से 30 जून 2023 तक किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवदेन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें। आॅनलाईन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन पत्र की प्रति के साथ समस्त शैक्षिक व अन्य अभिलेखों के सहित हार्ड काॅपी को कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कमरा न0-35, विकास भवन लोढ़ी, सोनभद्र में दिनांक 30 जून 2023 तक सायं 5.00 बजे तक जमा कर सकते है। उक्त योजनाओें के विस्तृत दिशा-निर्देश/समय सारणी उक्त बेबसाइट पर प्रदर्शित है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, सोनभद्र, विकास भवन कमरा न0 35 में सम्पर्क करें।

हॉस्पिटल का पंजीकरण/नवीनीकरण हेतु औचक निरीक्षण व कार्यवाही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *