प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
नैनीताल/उधम सिंह नगर – केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री वह नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग उधम सिंह नगर को गदरपुर- गूलरभोज मार्ग 9.6 किलोमीटर और जाफरपुर-गूलरभोज मार्ग 13.6 किलोमीटर के आगणन तैयार प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट ने उधम सिंह नगर के अंतर्गत हरिपुरा बौर जलाशय क्षेत्र की सड़कों के निर्माण एवं प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के संबंध में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग उधम सिंह नगर को निर्देशित किया है कि गूलरभोज स्थित हरिपुरा बौर जलाशय पर्यटन के रूप में विकसित हो रहा है जलाशय में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में पर्यटन नौकायन एवं भ्रमण के लिए आते हैं और जलाशय में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर जल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न होती है। जिसमें विभिन्न प्रदेशों से खिलाड़ी प्रतिभाग करते हैं ऐसे में पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होने के फल स्वरुप यहां स्थानीय युवकों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और प्रदेश की आय में भी वृद्धि होगी। इसलिए हरिपुरा बौर जलाशय के गदरपुर-गूलरभोज 9.6 किलोमीटर मार्ग और जाफरपुर-गूलरभोज 13.6 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं शौन्द्रीयकरण का आगणन तैयार कर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रेषित के लिए भेजा जाना आवश्यक है।