ओबरा तापीय विद्युत स्टेशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 का सफल आयोजन

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी सोनभद्र-उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (न्च्त्टन्छस्) के ओबरा तापीय विद्युत स्टेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक विशेष योग संगम कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 21 जून 2025 को ओबरा पावर प्लांट कॉलोनी स्थित क्लब नं. 1 में किया गया।

इस आयोजन में परियोजना के मुख्य महाप्रबन्धक इं0 आर0के0 अग्रवाल, महाप्रबन्धकगण इं0 एस0एन0 मिश्रा, इं0 दिवाकर स्वरूप, इं0 राज कुमार सहित विभाग के 150 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सपरिवार उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम देशव्यापी अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो कि इस वर्ष की थीम ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य हेतु योग’’ पर आधारित था। यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में आयोजित केंद्रीय समारोह के साथ समन्वय में किया गया।
ओबरा में आयोजित इस योग संगम कार्यक्रम को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा औपचारिक रूप से मान्यता प्रदान की गई है तथा आयोजन की सराहना करते हुए ऑनलाइन प्रशंसा प्रमाणपत्र जारी किया गया है।

ओबरा तापीय विद्युत गृह प्रबंधन द्वारा सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया, विशेष रूप से अधीक्षण अभियन्ता इं0 ए0के0 राय एवं अधिशासी अभियन्ता इं0 सदानन्द यादव  के नेतृत्व में, जिनके समर्पण और प्रयासों से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। अनुराग मिश्रा को भी विशेष धन्यवाद दिया गया, जिन्होंने सभी ऑनलाइन गतिविधियों का कुशलतापूर्वक संचालन किया, जिससे केंद्र सरकार द्वारा आधिकारिक मान्यता प्रमाण पत्र प्राप्त करना संभव हो सका। ओबरा तापीय विद्युत गृह ने भविष्य में भी अपने कार्यबल और समुदाय के बीच स्वास्थ्य, अनुशासन एवं समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया।

सोनभद्र-सलखन फासिल्स पार्क का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *