दस दिवसीय प्रशिक्षण के लिए इंटरव्यू तीन एवं चार को

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना : दस दिवसीय प्रशिक्षण के लिए इंटरव्यू तीन एवं चार को : उपायुक्त उद्योग ।
दर्जी के लिए 03 अक्टूबर, हवाई ट्रेड के लिए 4 अक्टूबर को होगा इंटरव्यू ।
लखीमपुर खीरी (शिवम वर्मा)- प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद के विभिन्न ट्रेडों यथा हलवाई, दर्जी एवं अन्य छूटे हुए ट्रेडों में दस दिवसीय प्रशिक्षण के लिए आवेदकों के चयन हेतु जनपद स्तरीय गठित समिति द्वारा साक्षात्कार पुनः 3 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से दर्जी ट्रेड तथा 04 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से हलवाई ट्रेड तिथियों में होना है। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने दी। उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023-24 के उपरोक्त ट्रेडों के सभी आवेदकों को सूचित करते हुए बताया कि वह अपने आवेदन पत्र एवं समस्त आवश्यक अभिलेखों के साथ ट्रेड के अनुसार निर्धारित तिथियों में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र में प्रातः 10.30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें, जिन आवेदकों के पास आवश्यक प्रपत्र नही होगें उन्हे साक्षात्कार में शामिल नही किया जायेगा।