आईपीएल 2025 : रोहित की फॉर्म एमआई के लिए चिंता का विषय, पांच बार के चैंपियन कप्तान के साथ जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रनों से जीत मिली। यह छह मैचों में उनकी दूसरी जीत थी। यह सीजन अभी तक पांच बार की चैंपियन टीम के लिए खास नहीं रहा है, लेकिन इस जीत से उनकी गाड़ी पटरी पर आने की उम्मीद है। हालांकि, रोहित शर्मा की फॉर्म बड़ी चिंता का विषय है।

एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में भी 12 गेंदों पर 18 ही रन बनाए। पिछले कुछ समय से रोहित की बैटिंग में निरंतरता की कमी साफ तौर पर देखी गई है और इस सीजन में तो वह पूरी तरह फ्लॉप नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 में कम से कम चार या उससे ज्यादा पारियां खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाजों में रोहित का औसत सबसे कम है। उन्होंने केवल 11.20 की औसत से रन बनाए हैं।

जबकि, दिलचस्प बात यह है कि चार या उससे अधिक पारियां खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाजों में विराट कोहली का औसत सबसे ज्यादा है। कोहली ने इस सीजन में अभी तक 62 की औसत से बल्लेबाजी की है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली-रोहित की फॉर्म चर्चा का विषय रही है, लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने समय-समय पर अच्छी पारी खेलकर आलोचकों को मुंह बंद किया है। दोनों सीनियर खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की सफलता का स्वाद चखकर आईपीएल 2025 में आ रहे हैं।

इस सीजन में कोहली ने जहां अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए आरसीबी के लिए अहम योगदान दिया है, तो वहीं रोहित संघर्ष कर रहे हैं। रोहित का संघर्ष सिर्फ इसी सीजन का नहीं है, बल्कि वह आईपीएल 2023 से लगातार जूझ रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल 2023 से लेकर अब तक रोहित की औसत सिर्फ 24.39 की रही है। सच यह है कि आईपीएल में इस अवधि में बतौर ओपनर इससे खराब औसत केवल रिद्धिमान साहा की है, जिन्होंने 20.28 की औसत से 507 रन बनाए थे। हालांकि, साहा विकेटकीपर बल्लेबाज थे और रोहित पूरी तरह बल्लेबाजी किरदार में हैं।

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स ने बनाया स्पेसवॉक का रिकॉ

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की गाड़ी रोहित शर्मा के योगदान के बगैर आगे नहीं बढ़ पाएगी। रोहित ने इस सीजन में सीएसके के खिलाफ खाता भी नहीं खोला था। उसके बाद जीटी के खिलाफ केवल चार रन बनाए। केकेआर के खिलाफ उन्होंने 13 और आरसीबी के खिलाफ 17 रन बनाए थे। इस तरह से डीसी के खिलाफ हालिया पारी में बनाए गए 18 रन रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में अब तक का बेस्ट स्कोर है।

–आईएएनएस

एएस/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *