आईएसएन ईस्टर्न ज़ोन मिड टर्म सीएमई ग्लोमेरुलर अपडेट्स-2023 का आयोजन 3 एवं 4 जून को बोकारो में

वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट एवं कई विशेषज्ञ होंगे शामिल
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 01ता॰बोकारो।आईएसएन ईस्टर्न ज़ोन मिड टर्म सीएमई ‘ग्लोमेरुलर अपडेट्स’ 2023 का आयोजन 3 एवं 4 जून को बोकारो में होगा। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव डॉ. मुक्तेश्वर रजक ने कहा कि सम्मेलन का आयोजन नेफ्रोलॉजी फोरम बोकारो द्वारा झारखंड नेफ्रोलॉजी फोरम के सहयोग से किया जा रहा है। स्टील सिटी बोकारो में पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। सम्मेलन में झारखण्ड के प्रमुख नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ घनश्याम सिंह, डॉ अशोक कुमार बैद्य, डॉ. मुक्तेश्वर रजक आदि के अलावा भारत के विभिन्न हिस्सों से कई विशेषज्ञ नेफ्रोलॉजिस्ट जैसे की (प्रोफ.) डॉ राजा रामचंद्रन, (प्रोफ.) डॉ अमित गुप्ता, (प्रोफ.) डॉ. संजीव गुलाटी, (प्रोफ.) डॉ नारायण प्रसाद, (प्रोफ.) डॉ. डी. के. पहाड़ी, (प्रोफ.) डॉ पिनाकी मुख़र्जी (प्रोफ.) डॉ सौविक सुराल, (प्रोफ.) डॉ. प्रतिक दास (प्रोफ.) डॉ मंजूरी शर्मा शामिल होंगे। यह सम्मेलन ना सिर्फ नए एवं युवा नेफ्रोलॉजिस्ट को अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा बल्कि स्वास्थ्य पेशेवरों, विशेषज्ञों तथा झारखंड और बिहार के आस-पास के क्षेत्रों के युवा नेफ्रोलॉजिस्ट को अपने शोध निष्कर्षो को मंच देने का एक अवसर भी प्रदान करेगा। डॉ. रजक ने कहा कि 3 जून को शाम में सम्मेलन का विधिवत आयोजन किया जाएगा तथा 4 जून शाम को समापन होगा। नेफ्रोलॉजी एवं चिकित्सा जगत के लिए यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा। इन दो दिनों में वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट के अनुभव तथा युवा नेफ्रोलॉजिस्ट की नई सोच, नई ऊर्जा का समागम होगा। प्रेस वार्ता में डॉक्टर सीमल मारडी, डॉक्टर विकास सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।