जलशक्ति मंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत कराये गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी लखनऊ-जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज मोहनलालगंज, जनपद लखनऊ के विभिन्न ग्रामसभाओं भ्रमण कर जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और पाइप पेयजल योजना के माध्यम से घरों में लगी टोंटियों से आ रहे पानी की स्थिति का जायजा लिया।

जलशक्ति मंत्री ने इस अवसर पर मुख्य अभियंता जल जीवन मिशन लखनऊ सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि योजना के तहत कराये गये कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, गुणवत्ता के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, शिकायत मिलने पर संबंधित के ख़िलाफ़ कड़ी करवाई की जाएगी। स्वतंत्र देव सिंह ने निरीक्षण के दौरान मोहनलालगंज के अंतर्गत ग्राम सभा उदयनगर, भावाखेड़ा, कूढ़ा एवं कुभरा जाकर ग्रामवासियों से संवाद किया और जल जीवन मिशन के तहत कराये गये कार्यों का फ़ीडबैक भी लिया।

हनीट्रैप के जाल में फसें किराना व्यापारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *