सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में 9 जून को होगा कवि सम्मेलन

ब्यूरों, मीडिया हाउस सोनभद्र-शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी के तत्वावधान में नौ जून को सोनभद्र में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सोनभद्र के अलावा वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही जिलों से कवि और कवियित्री जुटेंगी। इस दौरान कवियित्री चंद्रलेखा सिंह की दूसरी पुस्तक सत्ता का खेल का विमोचन होगा और अभिनंदन समारोह में कई लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक प्रद्युम्न त्रिपाठी एड ने बताया कि राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में 9 जून 2024 दिन रविवार को सुबह दस बजे वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर के अध्यक्षता में यह कार्यक्रम होगा। जिसमें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ ही कवियित्री चंद्रलेखा सिंह की दूसरी पुस्तक सत्ता का खेल का विमोचन होगा। इसके अलावा अभिनंदन समारोह में कई लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष पूनम सिंह, पूर्व अध्यक्ष विनोद चौबे, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र पांडेय के उपस्थिति में वरिष्ठ साहित्यकार गण रामनाथ शिवेंद्र ,जगदीश पंथी, पारसनाथ मिश्र के गरिमामय पदार्पण में बार सभागार कचहरी में सत्ता का खेल लेखिका चंद्रलेखा सिंह की दूसरी पुस्तक का विमोचन एवं अभिनंदन समारोह तथा विराट कवि सम्मेलन आयोजित है। जिसमें सोनभद्र के अलावा वाराणसी, चंदौली मिर्जापुर, भदोही जिलों से कवियों का आगमन हो रहा है ।

जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण का निर्देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *