जनसमस्याओं को लेकर प्रभारी निदेशक से मिले कुमार अमित

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी बोकारो : बोकारो की जनसमस्याओं के समाधान को लेकर भाजपा नेता कुमार अमित सोमवार को बीएसएल के प्रभारी निदेशक बी.के तिवारी से मिले। कुमार अमित ने प्रभारी निदेशक को पंद्रह सूत्री माँग पत्र सौंपा। इस माँग पत्र में ठेका मज़दूरों के लिए बोकारो में इएसआई हॉस्पिटल लगाने, मेडिकल के नाम पर ठेका मज़दूरों की छटनी बंद करने, शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा स्थापित करने, सेल कर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान करने, बोकारो के विकास और संसाधनों के सदुपयोग हेतु सेल के ख़ाली पड़े भवनो को उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य सेवाएँ, कौशल विकास, आई.टी जैसे क्षेत्रों के लिए उद्देश्य तय करके हीं प्रतिष्ठ निजी संस्थानों को देने, शेष बचे विस्थापित गाँवों को पंचायत का दर्जा देने हेतु पहल करने, अप्रैन्टिस ट्रेनिंग कर चुके विस्थापित बेरोज़गारों को नियोजित करने, बीजीएच को जल्द सुपरस्पेलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने एवं मरिजों को सस्ती दवाई उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री जनऔषधी केन्द्र स्थापित करने, सेल के चतुर्थवर्गीय पदों को विस्थापित एवं स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने, दुन्दाबाग झुग्गी-झोपड़ी खटाल वासियों को तय शुल्क पर बिजली पानी की आपूर्ति कर प्रबंधन की वित्तीय बोझ को कम करने, शहर को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु ठोस रणनीति बनाकर झुग्गी-झोपड़ियों को पुनर्वासित करने, स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत लाइसेंस गुमटी योजना लाकर फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित और स्थाई करने, बोकारो के बेरोज़गार युवाओं को प्राथमिकता देते हुए रोज़गार मेला लगाकर प्लांट में कार्यरत विभिन्न आउटसोर्सिंग कम्पनियों में जॉब दिलाने, राउरकेला कि तरह सेल के अप्रेंटिस ट्रेनिंग को झारखण्ड के सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को अवसर देने, बीजीएस पर बोझ कम करने के लिए बंद पड़े स्वास्थ्य केन्द्रों को भी निजी अस्पताल संचालकों को लाइसेंस योजना के तहत देने, बहाली में पूर्व की भाँति खिलाड़ियों का कोटा आरक्षित करने आदि की माँग शामिल है। इन सभी विषयों पर निदेशक प्रभारी से कुमार अमित ने विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यवाही करने की माँग की। प्रभारी निदेशक ने भाजपा नेता को इन माँगों पर सकारात्मक पहल करने की बात कही। इस अवसर करण गोरांई, लालबाबू, राजीव सिंह, चन्द्रप्रकाश, शैलेश कुमार भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 के राजस्व प्राप्ति और व्यय को लेकर विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव / सचिव के साथ की उच्च स्तरीय बैठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *