01 दिसम्बर को विधिक सेवा शिविर का किया जायेगा आयोजन l

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 01ता.मोतिहारी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के आलोक में जिला प्रशासन के सहयोग से 01.12.2023 को विधिक सेवा शिविर का सफल आयोजन के संदर्भ में जिला के स्लम क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी क्षेत्रों में निशुल्क शिक्षा योजना, गरीबी उन्नमोलन योजना को प्रभावी ढंग से सफल बनाने हेतु ग्रामीणों को प्रचार – प्रसार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार मोतिहारी के निर्देशानुसार आर्य देव (असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल) एवं बाल भगवान सिंह ( पी. एल. वी.) के द्वारा प्रचार प्रसार किया ।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे