हरी सब्जी लदी बोरियों की आंड़ मे शराब तस्करों द्वारा शराब लादकर बिहार लाया जा रहा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 12ता.चंदौली। चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद मे शराब व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे थाना सैयदराजा की पुलिस व जनपद चन्दौली की स्वाट टीम/सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक कार व एक पिकप मे हरी सब्जी लदी बोरियों की आंड़ मे शराब तस्करों द्वारा शराब लादकर बिहार बेचने हेतु ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाकर आज दिनांक 11 सितंबर को जेठमलपुर तिराहा से भारी मात्रा मे रायल स्टैग की नाजायज अंग्रेजी शराब की बरामदगी करते हुए गिरोह के चार शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर आबकारी अधिनियम व भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
बरामदगी का विवरण
1. रायल स्टैग नाजायज अंग्रजी शराब 40 पेटी प्रत्येक मात्रा 750 ml कुल 372 बोतल
2. रायल स्टैग रायल स्टैग नाजायज अंग्रजी शराब 17 पेटी प्रत्येक मात्रा 350 ml कुल 408 बोतल
3. मारूति डिजायर कार सं HR55AA1784
4. पिकप वाहन सं0 UP65DT6845 (जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट BR02Q2483 लगा हुआ)
5. 03 अदद मोबाइल फोन
6. दो अदद फर्जी नम्बर प्लेट
7. एक अदद कूटरचित आर.सी.
कुल बरामद शराब की मात्रा 421.80 लीटर
शराब बरामद हुई जिसकी कीमत करीब 6,50,000/- रूपये बताई जा रही है।