बाका में एक करोड़ की हुई शराब बरामद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 9ता.बांका। बिहार में पुर्ण शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई कारोबार करना गैर कानूनी बताया गया है। जो बांका पुलिस की चुनौती से कम नहीं है। कारण यह है कि बांका जिले का तीन हिस्सों में झारखंड राज्य की सीमा को छूती है। जिसके कारण शराब कारोबारियों के आगे बांका पुलिस की चुनौती से कम नही है।जहा बाराहाट के हरिहर चौधरी स्कूल जाने वाली सड़क पर तिरपाल से ढकी एक ट्रक लगी थी। बाराहाट पुलिस को गुप्त सूचना मिली। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार मिश्रा सहित सशस्त्र बलों के द्वारा ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर GJ 02 1905 की तलाशी लेने के क्रम में ट्रक चालक भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की तत्परता से ट्रक के साथ चालक कब्जे में लेते हुए। वाहन से ढका हुआ तिरपाल हटा तलाशी ली। जिसमें ट्रक में अवैध विदेशी शराब लदा हुआ पाया गया। लोड वाहन को खाली कराने पर 21 हजार 303 बोतल विदेशी शराब सभी इम्पेरीयम ब्लू ब्रांड के जो फोर सेल पंजाब लिखा था। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपया आकी जा रही