महात्मा गांधी ग्राम स्वराज एकल अभियान व विचार गोष्ठी
Media House कृपा शंकर पांडेय चोपन-महात्मा गांधी की जयंती पर ग्राम स्वराज के अंचल संयोजक प्रभारी सुनील कुमार सिंह ग्राम कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ,बुद्धि नारायण भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख अचल सोनभद्र के आंचल अभियान प्रमुख ज्ञानचंद ग्राम स्वराज के प्रमुख परविंदर अंचल समिति डा सत्येंद्र कुमार जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी सीएमओ सोनभद्र प्रशिक्षण प्रमुख परमेश्वर इंद्रदेव आशा रीता देवी एवं आचार्य बहने व समिति से बहने आई जो ग्राम स्वराज संकल्प दिवस के कार्यक्रम में संकल्प लिया, गांधी के आदर्शो पर हम सभी लोग चलकर कार्य करना होगा स्वच्छता अभियान तहत रामलीला मैदान चोपन बैरियर पर विचार गोष्ठी साथ में जन जागरुकता के तहत पद यात्रा निकाला गया ।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे