फूलगोभी चोरी के आरोप में शख्स की हत्या, पिता और पुत्र ने पीट-पीटकर मार डाला
अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 01ता. मोतिहारी। में फूलगोभी चोरी के आरोप में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है l जहां पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय व्यक्ति की पीट – पीट कर हत्या कर दी गई l मृतक की पहचान बारा पाकड़ गांव के रहने वाले रघुनाथ प्रसाद के रुप में हुई है l घटना दुलमा पंचायत के बारा पाकड़ वार्ड नंबर 9 की है l घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है l मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथ प्रसाद सुबह में अपने खेत से लौट रहा था l उसी दौरान उसके पड़ोस के पिता-पुत्रों ने लाठी डंडे और नुकीले हथियार से रघुनाथ प्रसाद पर हमला कर दिया l पिटाई से जख्मी रघुनाथ प्रसाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई l मृतक के परिजनों का आरोप है कि फूलगोभी चोरी के आरोप में उसकी हत्या की गई है l घटना के बाद आरोपियों ने घटना की सूचना घर वालों को देकर रुपये लेकर मामले को सुलझाने का दबाव भी बनाया l वहीं घटना की सूचना मिलने पर सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय और मधुबन थानाध्यक्ष रमण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे l पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है l पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है l एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है l वहीं पकड़ीदयाल डी एस पी सुबोध कुमार ने बताया घटना की जांच की जा रही है l अभी तक परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है l मृतक के साथ हुए मारपीट में चोट लगने के कारण मौत की बात सामने आई है l मामले की छानबीन की जा रही है l