मैराथन दौड़ से युवाओं में एड्स की सावधानियों और इलाज के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद मिलेगी : एसडीओ, चास
नेशनल एड्स कंट्रोल सोसाईटी एवं झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में युवाओं के बीच एचआईवी एड्स के प्रति व्यापक जन जागरूकता के लिए ” रेड रिबन मैराथन दौड़ ” का आयोजन किया गया।
युवाओं में एड्स के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए, उन्होंने सोशल मीडिया स्थानों के माध्यम से पर्याप्त प्रचार का आह्वान किया- एसडीओ, चास
जागरूकता हेतु जिले से 400 युवाओं ने ऑनलाइन निबंध कराया
मैराथन दौड़ सेक्टर-5 स्थित पत्थर कट्टा चौक से सेक्टर-4 स्थित महात्मा गांधी चौक तक, फिर सेक्टर-4 स्थित महात्मा गांधी चौक से वापस पत्थर कट्टा चौक तक कुल 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 27ता०बोकारो। नेशनल एड्स कंट्रोल सोसाईटी एवं झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में युवाओं के बीच एचआईवी एड्स के प्रति व्यापक जन जागरूकता के लिए ” रेड रिबन मैराथन दौड़ ” का आयोजन किया गया। यह दौड़ सेक्टर-5 स्थित पत्थर कट्टा चौक से सेक्टर-4 स्थित महात्मा गांधी चौक तक, फिर सेक्टर-4 स्थित महात्मा गांधी चौक से वापस पत्थर कट्टा चौक तक कुल 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया। उक्त मैराथन दौड़ को अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रवानगी के दौरान एसडीओ चास ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार नाको के सहयोग से विभिन्न विश्वविद्यालय द्वारा एड्स जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजबलकर, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी शेख मोहम्मद जफरुल्लाह, जिला एड्स काउंसलर श्रीमती नीरा सिंह उपस्थित थी। इस दौड़ में 17 से 25 वर्ष की आयुवर्ग के 256 युवक एवं युवतियों ने भाग लिया।अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि 17-25 वर्ष का आयु वर्ग एड्स/एचआईवी से प्रमुख रूप से प्रभावित है। युवाओं में एड्स के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए, उन्होंने उन सोशल मीडिया स्थानों के माध्यम से पर्याप्त प्रचार का आह्वान किया। उन्होंने ” सुरक्षित यौन-सुरक्षित जीवन ” के नारे के साथ एड्स पर नियंत्रण के लिए सभी से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की*। साथ ही कहा कि जिला प्रशासन एड्स की रोकथाम के लिए लोगों में सामाजिक चेतना लाने की दिशा में कदम उठा रहा है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि दौड़ में प्रथम आने वाले को 5 हजार, द्वितीय को 3 हजार व तृतीय स्थान पाने वाले को 2 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र के अतिरिक्त 7 अन्य प्रतिभागियों को वाटर बोतल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।एड्स काउंसलर श्रीमती नीरा सिंह बताया कि एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम में मैराथन दौड़, क्विज प्रतियोगिता, ड्रामा, रील आदि कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें बुधबार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले से 400 युवाओं ने ऑनलाइन निबंध कराया, जिसमें 256 युवक एवं युक्तियां ने मैराथन दौड़ में भाग लिया।दौड़ में प्रथम लक्ष्मण महतो, द्वितीय अखिलेश कुमार यादव एवं तृतीय चिंटू कुमार उसी प्रकार युवतियों में प्रथम कल्पना कुमारी, द्वितीय अंकिता कुमारी एवं तृतीय राधिका कुमारी सहित सात-सात युवाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय के मैराथन दौड़ में शामिल होगा। मैराथन दौड़ के दौरान स्वास्थ्य विभाग के पवन कुमार, कंचन कुमारी, डीपीएम, पीटी कोऑर्डिनेटर टीवी नितिन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।