जिंगल के माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण का संदेश।

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया मोहन सिंह।मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (Special Intensive Revision- SIR) के व्यापक प्रचार- प्रसार के लिए नगर निगम बेतिया की कचड़ा उठाव वाहनों को कुमार रविंद्र, अपर समाहर्ता, प० चम्पारण, बेतिया, अमरेन्द्र कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, प० चम्पारण, बेतिया, श्रीमती बेबी कुमारी, नोडल पदाधिकारी, स्वीप एवं मो० शाहिद, उप नगर आयुक्त, बेतिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्रीमती बेबी कुमारी, नोडल पदाधिकारी स्वीप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार राज्य में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (Special Intensive Revision- SIR) का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

उक्त अभियान में आम नागरिकों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 से संबंधित जिंगल को नगर निगम की कचड़ा उठाव वाहन, ऑटोरिक्शा, LSBA के वाहनों में 25.06.2025 से 26.07.2025 तक प्रचार- प्रसार किया जायेगा, ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण आदि कार्य एवं आम नागरिकों की अधिकतम सहभागिता हो सकें।

कार्यक्रम में स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी आडलीन, राम इकबाल, संजय कुशवाहा, राजीव रंजन, नंदू महतो सहित अन्य शामिल हुए।

पढ़ाई के नाम पर प्राइवेट स्कूलों की लूट की दुकान पर लगा ताला, सीबीएसई ने कहा- ड्रेस और किताबें बेची तो मान्यता रद्द

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *