परमिट की कालाबाजारी को लेकर खान निरीक्षक, सर्वेक्षक द्वारा 7 लोगों पर कार्यवाही।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-खनन क्षेत्र में दिन पर दिन बढ़ रहा है परमिट के दम व परमिट के कालाबाजारी को लेकर खनन विभाग के मनोज कुमार (खान निरीक्षक), योगेश शुक्ला (सर्वेक्षक) द्वारा थाना ओबरा में तहरीर देकर पवन सर्राफ, जयदेव सिंघल,  शिवजी केशरी, बब्बू मिश्रा, विजय अग्रवाल, विनोद अग्रहरि, छोटू पर ई फार्म-सी की कालाबाजारी व ऊंचे रेट पर बेचे जाने को लेकर कर मुकदमा दर्ज कराया।
 ओबरा थाने में दर्ज सूचना व पत्र के अनुसार दिनांक- 18.01.2024 को थाना ओबरा में मु0अ0सं0 11/2024 घारा 419,420 भादवि दिनाँक घटना- अ०त० समय- अ०ता० घटनास्थल अ०त० वादी मुकदमा मनोज कुमार (खान निरीक्षक) जनपद सोनभद्र द्वारा ।- पवन सर्राफ पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात 2-जयदेव सिंघल पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात 3-शिवजी केशरी पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात 4- बब्बू मिश्रा पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात 5-विजय अग्रवाल पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात 6-विनोद अग्रहरि पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात 7- छोटू पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात और मुकदमा दर्ज कराया गया।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत साढ़े पांच मीटर चौड़ी होंगी सड़के।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *