खनन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान, बिना चालान के ट्रेक्टर को जप्त कर की गई प्राथमिकी दर्ज
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 30ता०बोकारो : उपायुक्त, बोकारो विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में बोकारो जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है चाहे अवैध रखे बालू भंडारण हो या बालू की ढुलाई करते हुए वाहन हो,लगातार खनन विभाग अपनी दबिश देकर ऐसे लोगो पर नकेल कसने का काम रही है। जिसमें फिर एक बार खनन विभाग ने बोकारो जिलांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया, जिसमें जरीडीह थाना अंतर्गत बहादुरपुर जैनामोड मुख्य पथ पर कल्याणपुर के समीप मुख्य पथ पर बिना चालान के परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा, जिसे जप्त कर जरीडीह थाना को सुपुर्द करते हुए थाना मे प्राथमिकी दर्ज की गई। बालीडीह थाना एवम जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क पर कई वाहनों की जांच की गई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक, जितेन्द्र कुमार, खान निरीक्षक सीताराम टुडू, एवम पुलिस बल मौजूद थे।