खनन विभाग ने जरीडीह में कारवाई करते हुए बालू सहित एक ट्रैक्टर को पकड़ा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 06ता०बोकारो : जिले में लगातार हो रहे माफियाओं द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग समय समय ऐसे माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर छापेमारी अभियान चलाती रही है इसी कड़ी में फिर एक बार खनन विभाग ने उपायुक्त के दिशा-निर्देश अनुसार जरीडीह थाना के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन के रोकथाम हेतु छापामारी अभियान चलाया,जिसमे फोरलेन चौक मुख्य सड़क से एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए पकड़ा गया, जिसे जप्त कर पुलिस बल के सहयोग से थाना लाया गया एवम सम्बन्धित के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक, जितेन्द्र कुमार, खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवम अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे