खनन न्यूज-ओवरलोडिंग अवैध परिवहन, ऑनलाइन चालान को लेकर खनन कार्यालय का जिलाधिकारी ने किये औचक निरीक्षण

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी एन सिंह ने आज खनन कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किये, इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय कक्ष के स्थिति का जायजा लिये और साफ-सफाई बेहतर बनाये रखने के निर्देश दियें, जिलाधिकारी ने ओवरलोडिंग व अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ एम चेक के माध्यम से आनलाईन चालान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, तो एजेन्सी के कार्मिक द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकें। जिस पर जिलाधिकारी ने स्वयं कम्प्यूटर सिस्टम पर बैठकर एम चेक के माध्यम से आनलाईन चालान किये जाने की प्रक्रिया की स्थिति का जायजा लिये और वाहनों के आनलाईन चालान सम्बन्धी जानकारी प्राप्त किये। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि एमचेक ऐप के माध्यम से आनलाईन चालान प्रक्रिया में बेहतर तरीके से निगरानी की जाये और ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

नवागत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने संभाला कार्यभार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *