खनन न्यूज़-सोनांचल ट्रक ओर्नस एसोसिएशन के लोगो ने प्रमुख सचिव से की मुलाकात कर समस्याओं से कराया अवगत

AKGupta.मीडिया हाउस सोनभद्र-जनपद सोनभद्र में बड़े पैमाने पर बिना परमिट की गाड़ियों का संचालन, फर्जी परमिट, अवैध खनन को लेकर ट्रक एसोसिएशन द्वारा मुख्य सचिव को सौपा ज्ञापन व समस्याओं से कराया अवगत, खनन विभाग के विभागीय अधिकारियों कर्मचारीयों के मिली भगत द्वारा वीआईपी कोटे से कई वाहनों के बगैर परमिट के संचालन व शेष लोगों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। सोनांचल ट्रक ओर्नस एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह की तरफ से मुख्य सचिव को पत्रक शौप कर अवगत कराया कि यहां परमिट और लोडिंग पॉइंट से ही गंभीर समस्या है, बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में परमिट का रेट 1550 रुपए घन मीटर बेचा जा रहा है। विभाग द्वारा कोई संज्ञान लेने वाला अधिकारी नहीं, ओवरलोड जांच के नाम पर वाहनों की आरसी काटी जा रही है वाहन मालिक काफी परेशान है.! जहां पर अवैध खनन, अवैध लोडिंग हो रहा है वहां पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही है.! कार्यवाही का प्रमुख सचिव ने दिया आश्वासन.!