मझौलिया के महोदीपुर में मनरेगा योजना में लगातार बरती जा रही जमकर अनियमितता

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी बेतिया(मोहन सिंह)।पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया प्रखंड के महोदीपुर पंचायत में मनरेगा योजना में जमकर हो रही अनियमितता रुकने का नाम नही ले रही है।अभी भी विभागीय उदासीनता के कारण लगातार 2 अलग अलग योजनाओं में 1 ही मजदूरों वाली फोटो को एनएमएमएस पर अपलोड कर हाजरी बनाने और जमकर अनियमितता बरतने का सिलसिला लगातार जारी है।सूत्र बतातें है कि 10/6/25 को एनएमएमएस पर अपलोड वाली फोटो में जो मजदूर वार्ड 7 बसडा कब्रिस्तान के पूरब में मिट्टी भराई योजना में लगाई गई है वही मजदूरों वाली फोटो दूसरी योजना वार्ड 5 में बसडा कब्रिस्तान के पूरब में मिट्टी भराई योजना में भी लगाई गई है।सूत्रों के अनुसार पहली योजना में जहां 82 मजदूरों की हाजरी चल रही है वही दूसरी योजना में 73 मजदूरों की फर्जी हाजरी चल रही है।यानी एनएमएमएस पर अपलोड फोटो के अनुसार एक ही मजदूर 2 अलग अलग योजनाओं में एक ही समय काम कर रहे है।
वही ग्रामीण सूत्रों के अनुसार दोनो योजनाओं में फर्जी हाजरी बनाकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है।वही ग्रामीण सूत्र बतातें है कि पंचायत में मनरेगा योजना से हो रहे कई कार्य मे सैकड़ों मजदूरों की फर्जी हाजरी बन रही है।वही ग्रामीण सूत्र बतातें है की अगर जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा पंचायत में संचालित योजनाओं का औचक निरीक्षण किया जाए तो धरातल पर मनरेगा कार्य की सच्चाई और फर्जी हाजरी के खेल का खुलासा हो सकता है।

लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *