वृद्धजन आश्रय स्थल का जिला प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन

मोतीहारी मीडिया हाऊस 1ता.संवाददाता।मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना अंतर्गत नगर निगम मोतिहारी के सौजन्य से नव निर्मित वृद्धजन आश्रय स्थल का शिक्षा मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री पूर्वी चंपारण सुनील कुमार, विधायक मोतिहारी प्रमोद कुमार, विधायक केसरिया शालिनी मिश्रा, महापौर प्रीति कुमारी, उप महापौर लालबाबू प्रसाद, जिलाधिकारी सौरव जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात एवं नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया इस अवसर पर मंत्री एवं विधायक गण के द्वारा आश्रय स्थल की सभी व्यवस्थाएं देखी गई मंत्री के द्वारा निदेश दिया गया कि इस आश्रय स्थल का बेहतर रख-रखाव के साथ अच्छे ढंग से संचालन किया जाए ताकि इसका लाभ प्रभावित लोगों को मिल सके।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे